कमाल का जज्बा ! दो बार के विधायक और पूर्व मंत्री ने 59 साल की उम्र में पास की इंटरमीडिएट परीक्षा जाने……

मन में अगर शिक्षा के प्रति दृढ़ इच्छा हो तो उसे आयु भी पीछे नहीं हटा सकती, इस बात का उदाहरण बने हैं हस्तिनापुर विधानसभा के सपा के पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, जिन्होंने 59 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है।

वैसे तो प्रभुदयाल वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के हस्तिनापुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। वहीं एक बार राज्यमंत्री पद पर भी वह आसीन रहे। उसके बाद कहीं ना कहीं शिक्षा ने उनके रास्ते में अड़ंगा उड़ा दिया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी

उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को दरकिनार करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने का दृढ़ संकल्प किया और 59 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट का फार्म सबमिट कर दिया। जिसके बाद मंगलवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हस्तिनापुर विधानसभा के दो बार विधायक और सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे प्रभु दयाल वाल्मीकि ने इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास कर नई उपलब्धि हासिल कर ली।

59 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने का विषय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने अमर उजाला के रिपोर्टर से अपनी सफलता के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। अगर मन में दृढ़ इच्छा हो तो कोई भी मंजिल आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

इसके अलावा पूर्व मंत्री प्रभु दयाल ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भी संदेश है कि जितनी शिक्षा प्राप्त करो उतना कम है। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने परीक्षा दी और सफलता हासिल की है।

Share
Now