आश्चर्यजनक खबर संसद के सामने स्थित शास्त्री भवन से केंद्रीय राज्य मंत्री की कार चोरी अभी तक सुराग नहीं….

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सियाज कार पूर्व उप-सचिव जी नारायण राजू के नाम आवंटित थी। ये कार करीब तीन महीने से शास्त्री भवन की पार्किग में पार्क थी। संसद मार्ग थाने में जी नारायण राजू के ड्राइवर धनंजय पटवाल ने शिकायत दर्ज कराई है।

इन दिनों दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। संसद भवन के सामने स्थित शास्त्री भवन की पार्किंग से सरकारी कार चोरी होने का मामला सामने आया है। कार पर संसद भवन समेत कई तरह के सरकारी स्टीकर लगे हुए थे। संसद मार्ग थाना पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। दो दिन बाद भी कार के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सियाज कार पूर्व उप-सचिव जी नारायण राजू के नाम आवंटित थी। ये कार करीब तीन महीने से शास्त्री भवन की पार्किंग में पार्क थी। संसद मार्ग थाने में जी नारायण राजू के ड्राइवर धनंजय पटवाल ने शिकायत दर्ज कराई है।

तीन महीने पार्क थी कार
धनंजय अब मंत्री किरण रिजिजू की कार चलाता है। धनंजय ने शिकायत में कहा कि पार्क शास्त्री भवन की पार्किंग में करीब तीन महीने से पार्क थी। 25 सितंबर को इस कार को कोई चुराकर ले गया। दोपहर बाद इसका पता चला तो इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। 

संसद मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस शास्त्री भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दो दिन बाद भी कार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कार पर संसद भवन, स्पेशल पास समेत कई सरकारी स्टीकर लगे हुए थे।

2019 में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के घर में भी हुई थी चोरी
ऐसे में आतंकी हमले के इनपुट के बीच कार का चोरी हो जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि साल 2019 में दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के घर चोरी का मामला सामने आया था। चोर मंत्री के बाथरूम की टोटी तक चुरा ले गए थे।

Share
Now