क्या आपने कभी सुना की एक पुरुष प्रेगनेंट भी हो सकता है ,आपका जवाब होगा नहीं ,लेकिन Bihar के Vaishali में एक ऐसा आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया है ,जिसे सुनकर हर कोई सोच में पड़ चुका। Bihar के Vaishali में एक Male टीचर को Maternity leave दे दी गई. और यह जानकारी शिक्षा विभाग के सरकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई. जिसके बाद से शिक्षा विभाग की फजीहत हो रही है.
आपको बता दे की मैटरनिटी लीव का कॉन्सेप्ट प्रेग्नेंसी और उसके बाद महिलाओं को आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए लाया गया था.पर बिहार में तो इसका अलग ही तरह से इस्तमाल रहा। की एक पुरुष टीचर को भी मेटरनिटी लीव दे देगा. और टीचर ने भी शिक्षा विभाग की उदारता का मान रखा. और कई दिनों तक स्कूल से गायब रहे. जब यह जानकारी पब्लिक में आई तब जाकर कहीं विभाग को याद आया कि अभी वैज्ञानिक कोई ऐसी खोज नहीं कर पाए हैं की पुरुष मातृत्व का अनुभव कर सकें।
इस घटना के बारे में जब शिक्षा विभाग को खबर मिली तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की. स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ के चलते हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का आवेदन अपलोड करते समय मैटरनिटी लीव की इंट्री हो गई. जो कि पुरुष शिक्षक के लिए गलत थी. अब गलती चाहे जिसकी भी हो पर सोशल मीडिया पर फ़ज़ीहत तो पुरुष टीचर की ही जम कर हो रही है।
बिहार शिक्षा विभाग का गजब कारनामा ,’प्रेगनेंट’ हो रहे हैं पुरुष टीचर……
