गजब संयोग: एक ही साथ प्रेग्नेंट हुई 11 नर्स! एक ही हॉस्पिटल में करती हैं नौकरी. जाने पूरा मामला….

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। एक हॉस्पिटल की 11 नर्स का एक साथ प्रेग्नेंट होना भी किसी चमत्कार से कम नहीं है। सभी लोग सोच रहे हैं कि यह कोई पुरुष स्टाफ की करतूत है या फिर नर्सिंग स्टाफ की प्लानिंग है। मेडिकल प्रोफेशनल्स का एक साथ प्रेग्नेंट होना किसी संयोग से भी कम नहीं है। सभी नर्स में से दो को बच्चा एक साथ ही होने वाला है। इन 11 नर्स में 1 डॉक्टर है। इन सभी के बच्चे जुलाई से नवंबर के बीच होंगे। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजाकिया कमेंट किये जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि पानी में कुछ मिला हुआ था क्या।

ये है पूरा मामला

अमेरिका में मिजूरी राज्य के लिबर्टी हॉस्पिटल का है यह मामला। इस अस्पताल की 10 नर्स और 1 डॉक्टर एक साथ प्रेग्नेंटहोने से लोग हैरानी में हैं। सभी नर्सें इसी साल अपने बच्चों को जन्म देंगी. इस मामले की सबसे ख़ास बात तो ये है कि ऐसा किसी प्लानिंग के तहत नहीं किया है. यह एक संयोग मात्र ही है। पूरा स्टाफ ऑब्सटेट्रिक्स, लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में ही कार्यरत है।

Fox4 KC से बातचीत में डायरेक्टर निकी कोलिंग ने कहा कि एक साथ 10 महिलाओं का प्रेग्नेंट होने का यह पहला मामला है। लेबर और डिलीवरी नर्स केटी बेस्टजेन की सबसे पहले डिलीवरी होगी। इसके लिए दिनांक 20 जुलाई दी गई है. सबसे आखिर में नर्स थेरेस बायरम की डिलीवरी होगी। इसकी डेट नवंबर में दी गई है।

गुड मार्निंग अमेरिका से बातचीत में 29 साल की हन्ना मिलर ने कहा- यहां बहुत सारे ऐसे नर्स हैं जो कहते हैं कि इस हॉस्पिटल का पानी नहीं पिएंगे. एक रात एक नर्स तो अपना बोतल लेकर आई थी और जिसके बाद मैं उसका मजाक उड़ा रही थी. दूसरे बच्चे की डिलीवरी का इंतजार कर रहीं डॉ. एन्ना गोरमैन ने कहा- मैं मानती हूं कि यह बहुत यूनिक है क्योंकि सभी लोग एक ही यूनिट के हैं

इंडिया में अगर ऐसा कोई मामला आता है तो जांच बैठ जाती है। चाहे नर्स इन्हे संयोग ही करार देती रहे। इंडिया में यह सब करतूत के चलते ही माना जाता। क्योंकि बहुत से लोगों की सोशल मीडिया पर लेखनी ऐसी सोच से ही चल रही है।

Share
Now