अजब गजब…. एमपी में महिला कांस्टेबल को मिली पुरुष बनने की इजाजत जल्द ही करेगी Gender……

मध्य प्रदेश में अपने तरह के पहले मामले में गृह विभाग ने एक महिला कॉन्स्टेबल को उसका जेंडर बदलकर पुरुष बनने की मंजूरी दे दी है. प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें किसी पुलिस कॉन्स्टेबल को लिंग परिवर्तन की अनुमति दी गई है. जिसे अनुमति दी गई है, वह एक महिला कॉन्स्टेबल है.

मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर राजेश राजौरा ने ‘आजतक’ से बात करते हुए बताया कि ज़िले में पदस्थ एक महिला कॉन्स्टेबल लंबे समय से पुरुषों की भांति काम कर रही है. महिला कॉन्स्टेबल को बचपन से Gender Identity Disorder की शिकायत थी, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों द्वारा विभाग को की गई.

महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस मुख्यालय को साल 2019 में जेंडर चेंज का आवेदन भेजा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा गृह विभाग से अनुमति हेतु मार्गदर्शन चाहा गया. गृह विभाग ने विधि विभाग से परामर्श के बाद आखिरकार 1 दिसंबर 2021 को पुलिस मुख्यालय को महिला कॉन्स्टेबल को जेंडर चेंज करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दे दिए.

अपर मुख्य सचिव गृह डॉक्टर राजेश राजौरा के मुताबिक, यह मध्यप्रदेश का पहला मामला है जिसमें राज्य शासन द्वारा जेंडर चेंज की अनुमति दी गई है. साथ ही कहा गया कि भारतीय नागरिक को उसके धर्म/जाति पर ध्यान दिए बिना अपने लिंग का चुनाव करने की स्वतंत्रता है. गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के बीड की 29 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल ने भी लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी थी. वह देश का पहला मामला था. तमाम कानूनी अड़चनों के बाद उसे भी मंजूरी मिल गई थी.

Share
Now