4 जनवरी 2025 को मिथुन यादव गिरोह के द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग मे कुख्यात अपराध कर्मी कृष्णा दास पेसर योगेश दास ग्राम भदरार भतकुंडी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली । पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देशन में एस० डी० पी०ओ० विपिन बिहारी के नेतृत्व में अमरपुर थाना के एस एच ओ पंकज कुमार पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, विक्की कुमार , राहुल कुमार , बांका थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं डी.आई.यू प्रभारी राजेश कुमार, सिपाही विजय ,प्रशांत ,धर्मेंद्र, संजय एवं नूर आलम की एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा कुख्यात कृष्णा को भागलपुर के टोल प्लाजा के पास दबोचा गया। कृष्णा मिथुन यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है। कृष्णा के ऊपर 25 हजार रुपया का इनाम भी है। वैसे तो कहा जाता है की जब से विपिन बिहारी बांका में अपना पदभार ग्रहण किये तब से अपराध और अपराधी दोनों पर पूरी तरह अपना शिकंजा कसे हुए हैं। अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो विपिन बिहारी जैसे तेज तरार एसडीपीओ के शिकंजे से उसे बचना नामुमकिन है।अपराधियों के बीच विपिन बिहारी का दहशत फैला हुआ है। अब तो अपराधी भी समझने लगा है कि विपिन बिहारी से बचना बहुत ही मुश्किल है । क्योकि किसी भी घटना का उद्भेदन बिपिन बिहारी बहुत जल्द कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुचा देते हैं । वैसे तो पुलिस कप्तान की टीम डी० आई० यू० टीम का भी खौफ अपराधियों में कम नहीं है। डी आई यू की टीम अपराधियों पर हर तरह से शिकंजा कसने में माहिर है मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका ।
25 हजार का इनामी टॉप 10 अपराधी कृष्णा दास को अमरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
