राजनैतिक चर्चा सीरीज़ में आज हम आपके साथ ऑल इंडिया मंसुरी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष वक्फ बोर्ड नायब सदर किशनगढ ब्लॉक उपाध्यक्ष समाज सेवी हाजी महबूब भाई से राजनीतिक चर्चा कर रहे हैं में ने बताया कि आज चुनाव नही होकर धर्म की राजनैतिक हो गई हैं जातिवाद चरम सीमा पर है हमे हमेशा सभी समाज के बारे में सोहचना चाहिए
धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए सोचना चाहिए हमे धर्म की राजनीतिक की बजाय विकास की ओर ध्यान देना चाहिए जब ही हमारा देश आगे बढ़ पायेगा युवा लोगो को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए
जब ही देश तरक्की की ओर अग्रसर हो पायेगा कोई भी देश शिक्षा के बिना कुछ भी नही है कोई भी युवा अगर राजनैतिक में आना चाहता हैं तो उसे समाज के बीच मे रह कर लोगो की मदद करना उनका उद्देश्य होना चाहिए ना कि अपना उल्टा सुल्टा करना