
साहिबगंज:-शिव सेना जिला प्रमुख मुरली धर तिवारी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि राजमहल की एकमात्र रेलवे मैदान उदासीनता का शिकार था, जिसके अस्तित्व को बचाने की लड़ाई राजमहल के विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे युवा के साथ राजमहलवासी स्थानीय मीडिया व शिव सेना संगठन दो वर्षों से ज्यादा दिनों से लड़ाई लड़ रहे है,जिसके तहत स्थानीय अधिकारियों व पूर्व राज्य सरकार को पत्राचार करना ज्ञापन प्रेषित करना आदि हैं।राजमहल के मीडिया बन्धुओ ने भी कई बार समाचार का प्रेषण किया।वही राजमहल वासी शोशल मीडिया व अन्य तरीकों से भी राज्य सरकार तक बदहाली की बाते पहुँचाई है।
जिसके फलस्वरूप वर्तमान राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए राजमहल मैदान निर्माण हेतु राशि व आदेश प्रदान किया है।इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखण्ड सरकार व राज्य सरकार सहित राजमहल के युवाओ,स्थानीय मिडिया बंधुओ, राजमहल वासियो को शिव सेना जिला परिवार आभार व धन्यवाद प्रेषण करती है।वही जिला प्रमुख
मुरली धर तिवारी ने कहा कि इस कार्य के लिए शिव सेना का शिष्टमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद ज्ञापन प्रदान करेगी।