
वाराणसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन के लालच में दरिंदे चाचा ने मासूम का अपहरण कर कुएं में फेंक दिया। आरोपी जब तक मासूम की मौत नहीं हो गई, तब तक कुएं के पास ही खड़ा रहा। पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। फूलपुर थाने की पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मासूम का शव बरामद कर लिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पानी में डूबने की वजह से मासूम की मौत हुई है। जिस मासूम की हत्या की गई, उसके पिता का पिछले सात अक्तूबर को बीमारी से निधन हुआ था।