ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने अम्मार आब्दी को खतीब-ए-अकबर अवार्ड से नवाज़ा…

मुजफ्फरनगर- ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा अम्मार आब्दी को खतीब-ए-अकबर’ अवार्ड से नवाज़ा गया। यह अवार्ड मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में जश्न ए जनाब ए ज़ैनब (स०अ०) में अम्मार आब्दी को (प्रवक्ता) मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास साहब व (सेक्ट्ररी) मौलाना फसी हैदर साहब ने अपने हाथों से दिया।

इस दौरान उन्होने कहा कि पूरी क़ौम के बच्चों को अम्मार से सबक हासिल करना चाहिए और कोई ऐसा काम करना चाहिए जिससे उनका व उनके समाज का नाम दुनिया मे हो ।

इतनी छोटी उम्र मे अम्मार को यह अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतको मे खुशी का माहौल है उनकी इस कामयाबी पर उनको मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें अम्मार को अपनी प्रतिभा के लिए पहले भी एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक्सक्लूसिव टैलेंट अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है और निरंतर वह और उचाईयो को छूने के प्रयास कर रहे है ।

Share
Now