नागपुर : महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज स्तरीय कल दिनांक 9.3.2015 को संपन्न विशेष सभा में खरेदी गए भुखंड कल्मना नागपुर में आगामी 23 मार्च 2025 को अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक स्नेह सम्मेलन तथा होली आनंदोत्सव आयोजित करने तथा भू-खंड खरिदी हेतु आर्थिक सहयोग करने का सर्व सम्मति से उत्साह पूर्वक निर्णय लिया गया है।
विशेष सभा में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज महासभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नागेश्वर , संगठन मंत्री श्री प्रदीप हिरेंद्रवार, प्रचार मंत्री श्री देवेन्द्र अजित तथा अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती ममता पटेल विशेष अतिथि एवं विशेष सभा अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज व महासभा उपाध्यक्ष श्री प्रकाश आर अर्जुनवार व नागपुर महानगर गढ़वाल समाज मंडल अध्यक्ष श्री रामकुमार बंशपाल की विशेष उपस्थिति में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक स्नेह सम्मेलन व होली आनंदोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस सभा में महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज द्वारा कल्मना रेलवे स्टेशन के समीप खरिदे गए भू:खंड़ पूजन सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा करना तथा आय व्यय का ब्यौरा रखा तथा भू-खंड खरिदी हेतु अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज के सभी 52 मंडलों द्वारा स्थानीय सदस्यों से एक एक हज़ार रुपए जमा कर नागपुर भू-खंड खरिदी हेतु पचास पचास हजार रुपया देने का आव्हान किया गया!
उसी प्रकार श्रीमती शीला अनिल अजित नागपुर के आवेदन का निपटारा करते हुए श्रीमती शीला अनिल अजित, श्री कितेंद्र नागेश्वर तथा विशाल शीला अनिल अजित का न्यायपूर्ण सकारात्मक निर्णय लेकर उन तीनों के मध्य उत्पन्न गलतफहमियां व विवाद को समाप्त कर भविष्य में आपसी सहयोग, सामंजस्य तथा सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने का निर्णय लेकर विवाद के मामलें को सुलझाकर अखिल भारतीय स्तर पर सकारात्मक सामाजिक व्यवहार करने की स्वीकार्यता का निर्णय लिया गया।
जिसपर उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने तालियां बजाकर न्यायपूर्ण निर्णय का समर्थन किया गया।
विशेष सभा में महासभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नागेश्वर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती ममता पटेल तथा नागपुर महानगर अध्यक्ष श्री रामकुमार बंशपाल तथा सभी वक्ताओं ने समाज के कोने कोने व प्रत्येक मंडल से दस दस प्रतिनिधि युवा युवती को साथ लेकर नागपुर सम्मेलन में उपस्थित होने का आव्हान किया।
23 मार्च 2025 को युवा युवती परिचय सम्मेलन को सर्वाधिक समय देने तथा कार्यक्रम दोपहर ठीक 12 बजे प्रारंभ करने तथा शाम 7 बजे समापन का सुनिश्चित किया गया।
महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज अध्यक्ष प्रकाश आर अर्जुनवार द्वारा अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज पदाधिकारियों, सभी प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मंडल पदाधिकारियो, मात्र शक्तियों व
युवा साथियों से नागपुर सम्मेलन में 23 मार्च को पहुंचने का आग्रह पुर्वक मौखिक आमंत्रण देकर आव्हान किया।
श्री शंकरलाल सिल्हारे इनके निवास कल्मना, नागपुर में संपन्न विशेष सभा में श्री सेवकदास नागेश्वर जी उपाध्यक्ष – महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज तथा मुख्य संयोजक – भूमि खोज खरिदी, महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज उपाध्यक्ष श्री नरेशकुमार भारद्वाज, सहसचिव श्री कितेंद्र नागेश्वर, कोषाध्यक्ष श्री दुर्गाप्रसाद शिववंशी, श्री कन्हैयालाल गुनेश्वर अध्यक्ष – काटी – गोंदिया मंडल, अशोक ब्रम्हें, श्री नारायण प्रसाद धानेश्वर मंडल अध्यक्ष – दक्षिण नागपुर, श्री रविकुमार शिववंशी मंडल अध्यक्ष – पुर्व नागपुर मंडल, श्री दशानन अजित पश्चिम नागपुर मंडल, श्री शितेश अजित अध्यक्ष उत्तर नागपुर मंडल, उत्तर नागपुर पुर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम शिववंशी, नागपुर महानगर सचिव श्री राजु नागपुरे, उमाकांत भारद्वाज, पुरषोत्तम भारद्वाज, दिलीप ध्रुववंशी, शंभू अजित, रामप्रसाद खरे,अरविंद ब्रम्हें, दीपक नागेश, अमरदीप नागरे, रेखलाल शिववंशी, मनसर – खापरखेड़ा मंडल समाज व पदाधिकारीगण सहित श्रीमती सिंधु बंशपाल, श्रीमती गायत्री ब्रम्हें, श्रीमती ज्योति ध्रुववंशी, श्रीमती मंजू नागपुरे, श्रीमती शीला अजित, श्रीमती गीता हरिंद्रवार, श्रीमती रिना नागरे, श्रीमती निशा सिल्हारे, श्रीमती सिल्हारे इत्यादि प्रमुख गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
।। आदर सहित ।। धनलाल ब्रम्हें
सचिव
महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज