अलीगढ़: मैकेनिक के बेटे ने यूएस हाईस्कूल में किया टॉप, इस स्कॉलरशिप के जरिये लिया था हाईस्कूल में दाखिला

हमारे देश में प्रतिभाओ की कमी नहीं है और यह कही भी और कभी भी मिल सकती है। ऐसा ही एक कारनामा अंजाम दिया है अलीगढ़ के रहने वाले एक मोटर मैकेनिक के मोहम्मद शादाब ने। मोहम्मद शादाब ने बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल अमेरिका में टॉप करके नाम रोशन किया है। शादाब के पिता अशद नूर पेशे से मोटर मैकेनिक हैं। वह बेटे को आईपीएस अधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं।

एएमयू के मिंटो सर्किल के पूर्व छात्र शादाब ने बताया कि पिछले साल 20 लाख रुपये की कैनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज स्कॉलरशिप के जरिये उसने बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल अमेरिका में दाखिला लिया। अम्मी-अब्बू, रिश्तेदारों की दुआओं के सहारे उसने हाईस्कूल टॉप किया। स्कूल में 800 विद्यार्थी थे।

शादाब ने कहा कि फरवरी 2020 में उसे स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द मंथ भी चुना गया। पिता अशद नूर ने बताया कि वह बहुत खुश हैं कि एक मजदूर के बेटे को इतनी कामयाबी मिली है।
उन्होंने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि उनका बेटा आईपीएस अधिकारी बने। शादाब ने भारत सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है। उसने कहा कि मैं भारत सरकार का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस स्कॉलरशिप के लिए चुना और विदेश में भारत का परचम लहराने के लिए भेजा।

Share
Now