अलीगढ़: स्कूल में चली बंदूक,प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक निलंबित!जानिए पूरा मामला

उत्तरप्रदेश अलीगढ़ जिले के विकासखंड लोधा के विद्यालय हयातपुर बिझैरा में लाइसेंसी बंदूक लाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र कुमार शर्मा और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया।

4 नवंबर को प्रभारी प्रधानाध्यपक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश ने खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षामित्र कुलदीप कुमार के व्यवहार से की शिकायत की थी।

वह विद्यालय में राजनीतिक चर्चाएं करता है। विद्यालय की भ्रामक जानकारी देकर प्रधान और पंचायत सहायक से विद्यालय की चाहरदीवारी का निर्माण रुकवा दिया।

इसके बाद ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र शर्मा द्वारा बंदूक ले जाने की शिकायत की। 

उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया है कि ग्राम प्रधान द्वारा मिड डे मील में पैसा मांगा जाता है।

इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि प्रभारी प्रधानाध्यापक पर एकतरफा कार्रवाई होती है।तो संघ जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखेगा।

Share
Now