साहिबगंज:-शहर के वार्ड नंबर 13,हबीबपुर निवासी अल उमर वकार पिता अंजुम अमीर ने उत्तराखंड केदार कंठ की 13000 फिट की चढ़ाई पूरी कर एक पर्वतारोही के तौर पर साहिबगंज ज़िले का नाम रोशन किया है।पहाड़ों,वनों व प्राकृतिक में रमे रहने वाले वकार वर्ष 2017 से प्रकृति की गोद में घूम रहे हैं। 2017 में उन्होंने सिक्किम की जीरो प्वाइंट पर भी पहुंचने का गौरव हासिल कर चुके हैं।जिसकी ऊंचाई करीब 15300 फीट है।वर्ष 2018 में हिमाचल के खीरगंगा की यात्रा कर भी कर चुके हैं।उनका संदेश हसि कि प्रकृति की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है और सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। तभी प्रकृति बचेगी और तभी हम बचेंगे l
अल उमर वकार बने साहिबगंज जिला के पहले पर्वतारोही
