सेना का मजाक उड़ाने के लिए ऋचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- ये सब देखकर….

गलवान पर ट्वीट करना ऋचा चड्ढा को पड़ा भारी। एक्ट्रेस के ट्वीट पर अब खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने कहा कि सेना की वजह से हम लोग हैं। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस के गलवान ट्वीट पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने ट्वीट कर ऋचा पर तंज कसा है। ऋचा के कमेंट पर एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि ये सब देखकर दुख होता है। हम में से किसी को भी आर्म्ड फोर्स को लेकर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। वो हैं तो हम हैं। एक्टर के इस ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने अभी तक कोई अपना रिएक्शन नहीं दिया है।

दरअसल ऋचा ने उत्तरी सेन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट पर कमेंट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कमांडर के ट्वीट पर एक्ट्रेस ने लिखा, Galwan Says Hi। एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को भारतीय सेना का मजाक उड़ाने के लिए जमकर ट्रोल किया था। आम लोगों से लेकर राजनेताओं तक ने एक्ट्रेस को इस मुद्दे पर माफी मांगने के लिए कहा था। बढ़ते हंगामे को देखते हुए ऋचा ने सभी से इस मामले में माफी मांगी और अपने ट्वीट को भी डिलीट कर दिया था।

ऋचा ने सभी से मांगी माफी

मामले को तूल पकड़ता हुआ देखकर एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मेरे तीन शब्दों को घसीटा गया है। अगर आप में से किसी को भी मेरी बातों का बुरा लगा तो आपसे माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि मेरे नाना जी और मेरा मामा जी भी फोर्स में थे। अगर कोई जवान शहीद होता है तो उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है।

Share
Now