अखिलेश यादव का बयान,अजय टेनी पर एक्शन नहीं, सपा नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों….

अखिलेश (Akhilesh yadav) ने कहा कि क्या केंद्र सरकार को नहीं पता है कि अजय मिश्र (Ajay mishra teni) पर क्या आरोप हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों (Income tax raid SP leaders) के जरिए समाजवादी पार्टी, उसके विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने का काम केंद्र सरकार कर रही है.

सपा नेताओं पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कोई एक्शन नहीं ले रही है, और सपा नेताओं को डराया जा रहा है. 

अखिलेश ने कहा कि क्या केंद्र सरकार को नहीं पता है कि अजय मिश्र पर क्या आरोप हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों के जरिए समाजवादी पार्टी, उसके विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने का काम केंद्र सरकार कर रही है.

साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार को अनुपयोगी बताया और कहा कि इस सरकार से क्या ही उम्मीद की जा सकती है. अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

Share
Now