अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज , क्या बीजेपी शंकराचार्यों पर भी लगाएगी सनातनी न होने….

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन में कथित तौर पर शंकराचार्यों के न जाने के मुद्दे पर टिप्पणी की. एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि देश के चारों शंकराचार्य को हम सम्मान की दृष्टि से देखते हैं,बीजेपी अब उनपर भी सनातनी न होने का आरोप लगा सकती है.

अखिलेश ने कहा कि चारों शंकराचार्य हमारे धर्म के अगुवा हैं. अगर वो राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा रहे हैं तो क्या बीजेपी उन पर सनातनी न होने का आरोप लगाएगी. ये विपक्ष के नेताओं पर जो आरोप लगा रहे हैं, वो हमारे पूजनीय शंकराचार्यों पर भी आरोप लगा सकते हैं.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी बांट के ही राज करती है, बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है ‘बांटो और राज करो’ और भाजपा यही कर रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बनारस क्योटो बन गया? क्या मां गंगा साफ हो गई

Share
Now