अखिलेश बोले बीजेपी नेताओं की अवैध इमारतों पर बुलडोजर कब? बसपा को लेकर भी बड़ा बयान..

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है, भाजपा की अवैध इमारतों पर बुलडोजर नहीं चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा को हराना नहीं चाहती, उसका लक्ष्य सपा को हराना है। बसपा के लोग डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते को भूल गए हैं। अब जनता को सावधान रहना पड़ेगा, लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए इस बार चुनाव में सबको मतदान कर सपा को मजबूत करना है

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को बिजनौर के धामपुर में दिवंगत सपा नेता शेर अली के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बनारस में 20 हजार से ज्यादा भाजपा की अवैध इमारत हैं, उन पर बुलडोजर कब चलेगा।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में धामपुर सीट पर बेहद कम अंतर से हुई हार पर कहा कि चुनाव में जीते हुए को हरा दिया गया। भाजपा नेता का एक ऑडियो वायरल हुआ, ऑडियो फर्जी नहीं बल्कि असली था। हमारी सरकार बनने पर उस ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराकर यह पता किया जाएगा कि प्रशासन के लोगों का इसमें कितना हस्तक्षेप था।

उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। महंगाई चरम पर है, गन्ने का रेट अभी तक नहीं बढ़ा। नौकरी मांगने पर बेरोजगारों पर लाठियां बरसाईं जा रही हैं। भाजपा सरकार बदले की भावना से लोगों पर कार्रवाई कर रही है। विपक्ष के लोगों पर ईडी से छापेमारी कराई जा रही है।

Share
Now