अग्निपथ की आग अब मोदी सरकार तक इस बड़ी सहयोगी पार्टी ने कहा फैसले पर पुनर्विचार करें केन्द्र…

बिहार में अग्निपथ योजना की अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर मचे बवाल के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार को इसपर पूनर्विचार करना चाहिए।

पटना. नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को बिहार में युवा प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल मचाया। राज्य के अलग-अलग जिलों में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक जाम, आगजनी और तोड़फोड़ मचाई। साथ ही ट्रेनों के परिचालन को भी ठप कर दिया। इसी बीच बिहार के कई नेता मोदी सरकार की इस अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए नजर आए। इसी क्रम में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अग्निपथ को लेकर ट्वीट किया है। ललन सिंह ने ट्वीट में इस स्कीम को लेकर मोदी सरकार को पुनर्विचार करने के लिए कहा है। साथ ही इस स्कीम को युवाओं के लिए खतरनाक बताया है।

जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देशभर के नौजवानों, युवाओं एवं छात्रों के मन में असंतोष, निराशा व अंधकारमय भविष्य (बेरोजगारी) का डर स्पष्ट दिखने लगा है। केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना पर अविलंब पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह निर्णय देश की रक्षा व सुरक्षा से भी जुड़ा है।’

वहीं अग्निपथ मामले में जेडीयू के सीनियर नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में बैठकर बातचीत करनी चाहिए। विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर इस योजना का विरोध हो रहा है तो सरकार यूनियन या संगठनों से बातचीत करे। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट में अग्निपथ योजना को लेकर भारत सरकार को पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

Share
Now