तालिबान राज आने के बाद अफगान झंडे के साथ उतरी क्रिकेट टीम, राष्ट्रगान गाकर रो पड़े खिलाड़ी…….

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। दुनिया के कई देशों की क्रिकेट टीमें इसमें शामिल हुई है।और इनमें अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है जो इतनी मुश्किल हालात के बावजूद अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। सोमवार को अफगानिस्तान की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी। मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम ने अपना राष्ट्रीय गान गाया और अपने देश का झंडा भी फहराया। लेकिन यह अफगानिस्तान की जनता के लिए यह एक भावुक करने वाला पल था क्योंकि अफगानिस्तान में इस समय कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन तालिबान के कब्जे में है।अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का वीडियो ट्विटर शेयर किया गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘अफगानों के लिए एक भावनात्मक दृश्य है। मंत्रमुग्ध कर देने वाले राष्ट्रगान के साथ वैश्विक मंच पर अफगानिस्तान के खूबसूरत झंडे को देखकर बहुत अच्छा लगा। सभी की आंखों में आंसू थे।टी20 विश्व कप मैच से पहले अफगानिस्तान टीम ने अपना राष्ट्रगान गाया। यह उनके लिए एक भावुक करने वाला पल था। राष्ट्रगान के बाद अफगानिस्तान खिलाड़ी आंखों से आंसू पोंछते हुए नजर आए।

https://twitter.com/MohsinAmin_/status/1452637257463128074?t=LHUzrDqCnMc3YyUvSrLvAw&s=19

रिज़वान खान

Share
Now