गृह मंत्री के बाद अब सीएम खट्टर की सफाई- कहा किसानों पर नही हुआ कोई लाठीचार्ज…..

  • हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मनोहर लाल खट्टर की सफाई
  • किसानों पर नहीं हुआ लाठीचार्ज
  • गृहमंत्री अनिल विज पहले ही दे चुके हैं सफाई

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पिपली में किसानों पर बरसी लाठियों के मामले में कहा कि किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस किया। 

बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि किसानों पर किसी तरह का लाठीचार्ज हुआ ही नहीं है तो इसकी जांच किस आधार पर की जाए? सरकार के स्पष्ट आदेश थे कि किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं होगा।

किसानों को अभी अध्यादेश समझ नहीं आ रहे और वह विपक्ष के बहकावे में हैं जब समझ आएंगे, तब यह आंदोलन खुद ही खत्म हो जाएगा

Share
Now