Hidenbrug खुलासे के बाद अदानी ग्रुप को झटके पर झटके! एक और डील हाथ से निकली! सभी 10 कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट जारी…..

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg) पब्लिश होने के बाद से उन्हें हर रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं उनके हाथ से एक के बाद एक डील भी फिसलती जा रही हैं. महीने भर के भीतर ही अडानी अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में पहले 2 से 4, फिर 10, फिर 20 और उसके बाद 25वें पायदान से भी बाहर खिसक गए हैं. 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में गौतम अडानी खिसककर 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं. फिलहाल उनकी संपत्ति 42.7 बिलियन डॉलर बची है. जबकि आज से ठीक एक महीने पहले वो चौथे पायदान पर थे.

अमीरों की लिस्ट में 26वें पायदान पर Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, गौतम अडानी को बुधवार 22 फरवरी को तगड़ा झटका लगा और उन्होंने 6 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति गवां दी. शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एक बार फिर से उसकी सभी 10 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार किया. सबसे ज्यादा गिरावट Adani Enterprises और  Adani Port के शेयरों में देखने को मिली थी. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ कम होकर 42.7 अरब डॉलर रह गई और वे अमीरों की लिस्ट में वे 26वें नंबर पर आ गए. 

ओरियंट सीमेंट के साथ सौदा रद्द एक ओर जहां गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) लगातार कम होती जा रही है, तो वहीं उनके हाथ से एक-एक करके बड़ी डील्स निकलती जा रही हैं. हिंडनबर्ग के कहर से बचने के लिए नई रणनीति के तहत अडानी ग्रुप ने कारोबार विस्तार को भले ठंडे बस्ते में डाला हो और डीबी पावर-पीटीसी इंडिया के साथ डील से हाथ पीछे खींचे हों. लेकिन उनके उठाए कदमों के साथ ही उनकी जो डील पूरी होने की कगार पर थीं, वो भी अब खत्म होती जा रही हैं. ताजा मामला ओरियंट सीमेंट से जुड़ा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरियंट सीमेंट (Orient Cement) ने अडानी पावर महाराष्ट्र (Adani Power Maharashtra) के साथ डील खत्म कर दी है.

MoU की टाइमलाइन भी खत्म Adani Group के साथ सौदा तोड़ते हुए सीके बिड़ला ग्रुप की ओर से कहा गया है कि अडानी समूह इस डील के लिए जरूरी क्लीयरेंस हासिल करने में नाकाम रहा है. बता दें कि Orient Cement ने सितंबर 2021 में अडानी के साथ एक MoU का ऐलान किया था. दोनों कंपनियों ने महाराष्ट्र के तिरोदा में एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाने के लिए करार किया था. सीके बिड़ला ग्रुप के मुताबिक, इस एमओयू की टाइमलाइन भी अब निकल चुकी है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप के सौदों की लिस्ट देखें तो एक महीने में उन्हें तीन बड़े झटके लग चुके हैं.

Share
Now