बांग्लादेश में 105 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू जानिए पूरा मामला

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने शुक्रवार को पुरे बांग्लादेश में कर्फ्यू की घोषणा की है। बताया जा रहा है की गुरुवार को आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया , प्रदर्शन के दौरान राजधानी ढाका तथा अन्य जगहों पर हिंसा भड़कने से करीब 105 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

राजधानी ढाका सहित कई प्रमुख शहरों में जनता सड़कों पर उतरी ।पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झगड़े हुए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महंगाई और बेरोजगारी ने उनका जीवन कठिन बना दिया है। जिसमें सरकारी नीतियों और आर्थिक स्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। वहीं, सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से समस्या सुलझाने की अपील की है। स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि 8,000 छात्रों सहित लगभग 15,000 भारतीय वर्तमान में बांग्लादेश में रह रहे हैं और वे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा की बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों एवं हमारे छात्रों को उनकी सुरक्षा और आवश्यकता पड़ने पर सहायता के लिए एक परामर्श जारी किया है जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर खुद इस मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं।

Share
Now