PM मोदी से मुलाकात के बाद ,जानिए क्या बोले पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी…..

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनसे मुलाकात को लेकर कोई एजेंडा नहीं था, यह पहली मुलाकात की. हालांकि, उनके सामने तीन बातें रखी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से धान खरीद को स्थगित करने के केंद्र के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया है.  चन्नी ने बैठक के बाद कहा, ‘कृषि हमारी आय का मुख्य स्रोत है. मैंने प्रधानमंत्री से कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ गतिरोध का समाधान खोजने में मदद करने के लिए कहा है.’

बता दें, मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की मोदी से यह पहली मुलाकात है. कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. 

Share
Now