मुख्तार अंसारी से मिलने के बाद अब्बास अंसारी ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा दमनकारी नीति वाली सरकार का 22 मे….

Banda News: बांदा की जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी ने आज अपने दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी से मुलाकात की. मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने के बाद अब्बास अंसारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है 2022 में सत्ता परिवर्तन होगा और 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी बांदा मंडल कारागार में बंद है. जहां उससे मिलमे मिलने के लिए दोनों बेटे पहुंचे थे. पिता से मुलाकात करने के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और अंसारी परिवार के साथ ज्यादती की जा रही है, लेकिन ये चीज अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

2022 में सरकार का खेल होगा खत्म

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दमनकारी नीति वाली सरकार का 22 में खेल खत्म होगा क्योंकि मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है और एक जनप्रतिनिधि के साथ बर्बरता की जा रही है. इसके लिए हम न्यायालय में सभी चीजें लिखित में देने वाले हैं. आने वाले वक्त में सभी को जवाब दिया जाएगा और सत्ता परिवर्तन भी तय है. वहीं 2022 में चुनाव लड़ने के सवाल पर अब्बास ने कहा कि चुनाव जरूर लड़ा जाएगा और हम मिलकर इस सरकार को हटाएंगे.

Share
Now