दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ने की मिली धमकी! पुलिस ने….

अहमदाबाद के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अहमदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुजरात में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच स्कूल में बम की धमकी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है.

गुजरात में कल तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों के स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं. धमकी भरे मेल की पुलिस जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि धमकी रूसी मेल आईडी से दी गई थी.

Share
Now