अमृतसर के बाद कपूरथला में बेअदबी मामले के आरोपी की भी पीट-पीट कर दी हत्या, जाने पूरा….

कपूरथला : अब कपूरथला बेअदबी मामले से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी मिली है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं आरोपी का शव पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यह था मामला
आज सुबह गांव निजामपुर में बेअदबी की कोशिश करने का मामला सामने आया था। गांव निजामपुर में निशान साहिब के साथ बेअदबी करने की कोशिश की गई थी। एक व्यक्ति ने निशान साहिब के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। इसके बाद गांव वालों ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया था। इसी मामले की एक वीडियो भी सामने आई थी जिसमें आरोपी की गांववालों ने खूब पिटाई की। आरोपी के हाथ-पैर बांध कर उसके साथ मारपीट की जा रही है। साथ में एक व्यक्ति बता रहा है कि खाना खाने के बाद जब उसे देखा गया तो वह निशान साहिब के साथ छेड़छाड़ कर रहा था जिसके चलते उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध कर उसकी पिटाई की गई। इसके बाद सूचना मिली थी कि सिख जत्थेबंदियों ने बंधक बनाकर अपने पास ही रखा हुआ था। मौके पर भारी गिनती में पुलिस तैनात है और गांव निजामपुर में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था। इस दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं में झड़प भी हुई।

क्या कहना है पुलिस का
पुलिस ने फिलहाल आरोपी की मौत की पुष्टि नहीं की। उनका कहना है कि आरोपी केवल गंभीर घायल है। बताया जा रहा है कि आरोपी की सिख जत्थेबंदियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है और लाश पुलिस के हवाले कर दी गई है

Share
Now