करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर बताया जा रहा है। हालांकि इस नाम का खुलासा खुद करीना और सैफ ने नहीं किया है। बल्कि करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में नाम का खुलासा हुआ है।
क्या है इस किताब में
इस किताब में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा एक्सपीरियंस साझा किया है। वहीं, इस किताब के आखिरी कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे का जेह नाम लिखा है। लेकिन फिर एकदम आखिर में करीना ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।
खबरों की मानें तो किताब के आखिरी पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाई गई हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है। करीना एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हैं। करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर पर रखा है। जेह का पूरा नाम जहांगीर अली खान है
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये नाम पसंद नहीं आया। फिर क्या था करीना को जहांगीर नाम रखने के लिए भी ट्रोल किया जाने लगा। कुछ यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि उन्हें अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखना चाहिए। बता दें औरंगजेब भारत पर राज करने वाला छठा मुगल शासक था।