अधिवक्ता समाज लागू नही होने देगा काला कानून –तज़कीर मुशीर

लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता तज़कीर मुशीर अधिवक्ता संशोधन का बिल का मीडिया के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को कमज़ोर करता है, ये वकीलों के लिए काला कानून है,, अधिनियम की धारा 35(ए) और अनुच्छेद 21 अधिवक्ताओं की आवाज़ को दबाने का प्रयास है, उन्होंने कहा कि बिल में वकीलों की हड़ताल पर रोक लगाई गई है, साथ ही न्यायपालिका को वकीलों पर अवमानना की असीमित शक्तियां दी गई हैं ये प्रावधान विधि के विरुद्ध है| किसी भी बार काउंसिल ने इस तरह की मांग नहीं की थी|
तज़कीर मुशीर ने सरकार से अधिवक्ताओं के अधिकारों को बढ़ाने की मांग की| उन्होंने वकीलों के लिए बीमा योजना और 10 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा देने की मांग भी की, अंत में कहा कि अधिवक्ता समाज ने आंदोलन को तेज़ करने के लिए कमर कस ली है इस बिल को बिल्कुल भी लागू होने नहीं देंगे|

तज़कीर मुशीर एडवोकेट
चैंबर नंबर—- F-1-10, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने
ज़िला बार संघ, मुजफ्फरनगर

Share
Now