एडवोकेट इरम जेबा की मेहनत रंग लाई !एथलीट गुरमीत को दिलाया उसका हक…

उच्च न्यायालय के कदे रुख को देखते हुए राज्य खेल निदेशालय ने एक अंतर राष्ट्रीय धावक को खेल नीति के मुताबिक साढ़े पांच लाख रूपये का चेक न्यायालय को सौंप दिया,

इस मामले की सुनवाई नयायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एक पीठ मै चल रहींहै

मंगलवार को सुनवाई के समय संयुक्त निदेशक खेल व्यक्तिगत रूप से न्यायालय मे पेश होने को कहा गया

न्यायालय ने कहा है की राज्यों को उन खिलाड़ियों का सम्मान और सुविधा प्रदान करनी चाहिए

जिन्होंने अंतराष्ट्रीय खेलो मै देश का नाम रोशन किया है

Share
Now