प्रशासन का दबाव आया काम उत्तरकाशी में होने वाली हिंदू महापंचायत स्थगित! आयोजक नजरबंद…..

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत को पोस्टपोंड कर दिया गया है. अगली तारीख का ऐलान जल्द होगा. लव जिहाद को लेकर यह महापंचायत होने वाली थी. मगर, यहां 14 से 19 जून धारा 144 लागू कर दी गई है. लिहाजा, महापंचायत की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि उत्तरकाशी में लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई थी. इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद और लेखक अशोक वाजपेयी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी थी.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ उत्तरकाशी में बुलाई गई एक बड़ी महापंचायत पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी. इसे देखते हुए महापंचायत के मुख्य आयोजकों राकेश उत्तराखंडी और स्वामी दर्शन भारती को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है.

14 जून से लेकर 19 जून तक धारा 144 लागू रहेगी

उत्तरकाशी में अब 19 जून तक धारा 144 लागू रहेगी. एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 का सख्ती से पालन होगा. स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी. महापंचायत के आयोजकों में से एक राजेश पवार का कहना है कि प्रशासन की दमनकारी नीतियों की वजह से यह फैसला लिया गया.

Share
Now