अभिनेता रजनीकांत का बड़ा फैसला- राजनीति में नहीं आएंगे….

पिछले कुछ समय से राजनीति में अपनी नई पारी शुरू करने के संकेतों और बयानों के बाद साउथ इंडियन फिल्‍मों के सुपर स्‍टार रजनीकांत ने आज मंगलवार को खेद जताते हुए राजनीतिक दल के गठन से इनकार कर दिया है. इसके पीछे उन्‍होंने बड़ी वजह सेहत बताई है.

अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति से बाहर आने का फैसला किया है. रजनी ने एक लंबे पत्र में स्वास्थ्य मुद्दों की ओर इशारा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भाग नहीं लेने की घोषणा की.

अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए रजनीकांत ने कहा कि अपने निर्णय से पीछे हटने पर मुझे आलोचना का शिकार होना पड़ेगा लेकिन मैं अपने प्रशंसकों को किसी दुविधा की स्थिति में नहीं रखना चाहता. मैं अब वैक्सीन के बाद भी स्वास्थ्य को संभाल पाने में अक्षम हूं.

Share
Now