अंतर्राष्ट्रीय योग माह के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं में छात्रों की सक्रिय सहभागिता

ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह की प्रेरणा और अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति निज़ामुद्दीन और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय योग माह के अंतर्गत आज ग्लोकल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के छात्रों ने प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी और डॉ संजीव नांदल के निर्देशन में मां शाकुंभारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित, प्रकृति कुंज चुनेहटी में होने वाली प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता का विषय रहा, ‘ पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व “ जिसमें सौरभ कुमार, सलोनी धीमान, मोहम्मद बिलाल, शमसुद्दीन, सोहेल खान, सलमान और नूर आज़म ने सहभागिता की। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय था,” योग करें निरोग ‘ जिसमें कोमल झा , सौरभ कुमार , सना परवीन, शगुफ्ता , सना , सिया काजल गुप्ता और काजल ने सहभागिता की। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय था,’ योग करें निरोग’ जिसमें गायत्री सिंघल, काजल, सिया और काजल गुप्ता ने सहभागिता की । सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में नितेश ,अभिषेक और चिराग कुमार ने सहभागिता की ।पौधों के नाम बताओ प्रतियोगिता में सना, कोमल, शमसुद्दीन ,सौरभ, सुहेल ,नितेश ,चिराग और नूर आज़म ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रकृति कुंज के अध्यक्ष , आचार्य राजेंद्र अटल ने अपने वक्तव्य में ऑर्गेनिक खेती के बारे में बताया और उन्होंने वाटिका में विभिन्न पौधों से छात्रों का परिचय कराया, उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से प्रकृति से जुड़े रहने की बात की । अंत में प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी ने निकुंज के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

Share
Now