थाना नगरदा पुलिस की कार्यवाही,साइन बोर्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

  • साइन बोर्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • थाना नागदा के अपराध क्रमांक 35/ 25 धारा 305( ड•) बीएनएस के आरोपी गिरफतार
  • मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतराम गोंड निवासी ग्राम रैनखोल लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व पंचवर्षीय कार्यकाल मे करीब दो वर्ष होने जा रहा है ग्राम रैनखोल से ग्राम दमऊ धारा जाने मार्ग पर राजा दहरा के पास ग्राम रैनखोल जाने का मार्ग लिखा साइन बोर्ड लगाया था कि उक्त साइन बोर्ड कीमती करीब 4000 रू को दिनाँक 17/04/2025 के शाम 04/00 से दिनांक 18/04/2025के सुबह 08/00 बजे के मध्य कोई चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया | श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्रीअंकिता शर्मा (भा पु से) श्री मान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रा पु से)एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री मनीष कुंवर (रा पु से) शक्ति द्वारा माल मुलाजिम का शीघ्र पता साजी करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर माल मुलजिम की पता साजी की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर घटना मे प्रयुक्त वाहन Ace jip क्रमांक CG 11 AF 4072 का पता तलास करने उक्त वाहन मानिकपुर चौक में मिला जिसे रोक कर चालक एवं उसके साइड में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम अजय कुमार सहित पिता स्वर्गीय गोरेलाल उम्र 32 वर्ष का शेर पर शक्ति वार्ड क्रमांक एक थाना शक्ति का रहने वाला तथा दूसरा अपना नाम सुरेश कुमार पिता रामदीन मैत्री उम्र 35 वर्ष ग्राम रैनखोल थाना नगरदा का रहने वाले बताए दोनो से बारीकी से पूछताछ करने पर ग्राम रैनखोल में राजादहरा के पास लगे साइन बोर्ड को चोरी करना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन एवम साइन बोर्ड को पेश करने पर विधिवत मुताबिक जाती पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों को आज दिनांक 18/042025 को ही विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी एस राजपूत सहा उप निरीक्षक एस के राठौर प्र आर लालबहादुर चंद्रा आर सुभाष कटकवार कृष्णकुमार का विशेष योगदान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now