Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की कार्यवाही

संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति cg
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डमरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। की दिनांक 05. 007.2025 को रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक ब्यक्ति अवैध रूप से मोटर साइकिल से महुआ शराब रखकर ग्राम ऑडकैरा की ओर से सिंघितराई होते ग्राम कूधरी जा रहा है की सुचना पर ग्राम सिंघितराई मे घेराबंदी कर आरोपी जयकिशन खूंटे पिता समारू राम उम्र 31वर्ष निवासी कूधरी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब व शराब परिवहन करने मे प्रयुक्त मोटर साइकिल एच. एफ. डीलक्स क्रमांक CG11F2591को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 05.07.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में उनि सी. पी. कँवर आरक्षक एकेश्वर चन्द्रा, राकेश हरवंश का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now