उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल्कि धाम संभल के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने औरंगजेब की कब्र के बचाव में उतरते हुए कहा कि किसी की कब्र या मजार तोड़ने की इजाजत सनातन धर्म नहीं देता। मुर्दों से लड़ना सनातन नहीं सिखाता साथ ही सनातन धर्म उन सभी आत्माओं का सम्मान करता है जो धरती से जा चुकी हैं।
वही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि हम दुश्मन का भी अपमान नहीं करते। आत्मा धर्म और लिंक से परे है, हम सभी आत्माओं का सम्मान करते हैं। किसी के दिल और आत्मा को दुखाना भारत की संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने सामना के लेख पर कहा कि राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राऊत नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। इसलिए इस तरह के षड्यंत्रकारी लेख सामना में देखने को मिल रहे हैं और ये कांग्रेस के साथ मिलकर एक नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।
बता दे की आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 2027 से पहले कांग्रेस का एक और विभाजन होगा और कांग्रेस वर्किंग कमेटी राहुल गांधी को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास करेगी और अगर कांग्रेस को बचाना है तो राहुल गांधी को पार्टी से बाहर करना होगा। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को सियासत विरासत में मिली है इसलिए वह अमानत में खयानत कर रहे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने औरंगजेब की कब्र को हटाने के मामले पर कहा कि भारत मुर्दो से लड़ाई नहीं करता है, भारत का शौर्य-पराक्रम और भारत की बहादुरी इतिहास में दर्ज है. छत्रपति शिवाजी महाराज गुरु गोविंद सिंह,महाराणा प्रताप, या जितने भी हमारे राष्ट्रीय हीरो रहे ह. इन्होंने कभी सनातन के सिंद्धान्त को नहीं तोड़ा और किसी की कब्र को हटाना ये तो तालिबान के काम है। सनातन इसकी अनुमति नहीं देता। दुश्मन के मर जाने के बाद भी हम उसका सम्मान करते हैं ।
रिपोर्ट:- कनक चौहान