मंझौल/बेगूसराय/मंझौल ओपी के नव पद स्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को विद्यार्थी परिषद परिवार की ओर से मंझौल ओपी परिसर में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि मंझौल सहायक थाना में नए थानाध्यक्ष के आने से इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में बेहतर बदलाव देखने को मिलेगा एवं अपने मार्ग से भटके युवा पीढ़ी को भी अनुशासन के पंक्ति में लाने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें हम सभी एबीवीपी कार्यकर्ता एवं इस क्षेत्र के आमजन का भरपूर सहयोग मिलेगा।मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने कहा कि युवा थानाध्यक्ष के आने से मुझे एवं क्षेत्र के आमजन को सहयोग मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि इस क्षेत्र के आमजन शांति वातावरण का जो मिसाल कायम किया है उसे बरकरार रखने की जरूरत है।पुलिस प्रशासन यहाँ के नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखेंगे।इस अवसर पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले का यह मंझौल सहायक थाना सदियों से अपनी सही कार्यप्रणाली के द्वारा आमजन का भरपूर मदद किया है।मैं भी इसी अपेक्षाओं से यहां के आम नागरिकों का ख्याल रखूँगा एवं असामाजिक तत्व पर मुस्तैद होकर अपनी नजर रखूंगा।सरकार के प्रशासनिक गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास करूँगा,यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।मैं यहाँ के सभी आम नागरिकों का पुनः धन्यवाद करता हूँ कि मेरे आने पर आप सभी ने मुझे सराहा और मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया है।
एबीवीपी ने नए ओपी थानाध्यक्ष का किया स्वागत
