कैराना पुलिस का गालीबाज सिपाही! एनकाउंटर की धमकी देते हुए वीडियो हुआ वायरल….

गालीबाज सिपाही को एसपी ने किया लाइन हाजिर
कैराना। कैराना पुलिस के गालीबाज सिपाही को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपी सिपाही का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

विगत गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था, जिसमें कस्बे के कांधला मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर एक पुलिसकर्मी युवक को एनकाउंटर करके जेल भेजने की धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है। प्रसारित वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी कस्बे की इमामगेट चौकी पर तैनात बताया गया है। वहीं, शुक्रवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना को सौंप दी है।

Share
Now