अभय कुमार ने बुनियाद केंद्र का अचौक निरीक्षण किया

अभय कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बांका के द्वारा बुनियाद केंद्र बाँका का अचौक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा बुनियाद केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित लाभुकों से वार्ता करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान वहां उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बुनियाद केन्द्र’ के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएँ इस प्रकार है।

  1. फिजियोथेरेपी सेवाएँ
  2. वाकू एवं श्रवण संबंधी सेवाएँ
  3. भाषा एवं वाणी थेरेपी (स्पीच थेरेपी)
  4. नेत्र संबंधी सेवा
  5. नैदानिक परामर्श सेवाएँ
  6. दिव्यांगता संबंधी सेवाएँ
  7. विशेष वृद्धजन सेवा
  8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवाएँ
  9. सहायक उपकरण संबंधी मार्गदर्शन
    फिजियोथेरेपी सेवाएँ के तहत
    आधुनिक मशीन एवं व्यायाम तकनीक से विभिन्न प्रकार के शारीरिक विकार जैसे-सेरेब्रल पाल्सी, पैरालिसिस (लकवा), गठिया, जोड़ों / घुटनों/कमर दर्द, हड्डियों के टूटने के बाद उत्पन्न जटिलताओं आदि का निदान एवं देखभाल शामिल हैं।
    वाक् एवं श्रवण संबंधी सेवाएँ के तहत बोलने एवं सुनने से संबंधी जाँच, उचित निदान एवं हस्तक्षेप। नवजात शिशुओं के श्रवण दिव्यांगता की जाँच एवं स्पीच थेरेपी की व्यवस्था शामिल हैं।
    दिव्यांगता संबंधी सेवाएँ के तहत
    विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं का आकलन, निदान, थेरेपी, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण में सहायोग एवं मार्गदर्शन शामिल हैं।
    नेत्र संबंधी सेवाएं के अंतर्गत
    ‘उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत
    आँखों की जाँच, उचित निदान एवं हस्तक्षेप। 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को जौचोपरांत चश्मा का निःशुल्क वितरण शामिल हैं।
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवाएँ के तहत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन/दिव्यांगता पेंशन / विधवा पेंशन/सामाजिक सुरक्षा के अन्य कार्यक्रमों से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन शामिल हैं।
    दूरस्थ सेवाएँ के तहत ‘बुनियाद संजीवनी सेवा’ (मोबाईल थेरैपी वैन) के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में /ग्राम स्तरीय सेवाएँ शामिल हैं।
    विशेष वृद्धजन सेवा के तहत
    ‘नेशनल एक्शन प्लान फॉर सिनियर सिटीजन के तहत बी.पी.एल. धारी वृद्धजनों को श्रवण यंत्र का मुफ्त वितरण तथा वृद्धजन संघ का गठन शामिल है। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
Share
Now