Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

खेत में गाज, आंगनवाड़ी सहायिका की मौत, 2 महिलाएं झुलसी

Breaking news KORBA
👉वनांचल ग्राम सिमकेन्दा में हुई घटना

कोरबा। प्रदेश के कई स्थानों में तेज बारिश और बिजली गिरने की मौसमगत चेतावनी के मध्य कोरबा जिले के वनांचल ग्राम सिमकेन्दा में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है।

स्थानीय समाचार सहयोगी से मिली सूचनाओं के मुताबिक श्यांग थाना क्ष्रेत्र में हुई इस घटना में गाज की चपेट में आने से 3 ग्रामीण महिलाएं झुलस गई जिनमे से एक की मौत हो गयी है। घटना रविवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई जब एक ही परिवार की तीनों महिलाएं सहित करीब 6 लोग अपने खेत में फसलों के लिए खाद डालने व खेत में कचरा साफ करने गई थीं। खेत में काम करने के दौरान मौसम बिगड़ने लगा तो जल्दी काम खत्म कर घर लौटने की तैयारी में थीं लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। जहां ये लोग काम कर रहे थे,वहीं खेत में एकाएक बिजली गिरी और तीनों महिलाएं चपेट में आ गईं
इस घटना में मृतका मदनमती पति उत्तम राठिया उम्र 36 वर्ष,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 सिमकेन्दा में सहायिका कार्यरत थी। उसके 4 बच्चों के सिर से मां का आँचल छिन गया। इसी तरह फ़िरोबाई पति चन्द्रा राठिया उम्र 38 वर्ष गाज से झुलस गई है। इनका उपचार धरमजयगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। अन्य झुलसी महिला की हालत ठीक है।
इस घटना से प्रभावितों के परिजनों सहित गांव में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।
अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट बिलासपुर संभाग हेड से
6261129010

Share
Now