आमिर खान के भांजे इमरान ने छोड़ी एक्टिंग- करीबी दोस्त का खुलासा-अब इस फील्ड में आजमाएंगे हाथ….

  • एक्टर आमिर खान के भांजे और देली बेली जैसी फिल्मों में काम कर चुके इमरान खान ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है.
  • लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर चल रहे थे।
  • इमरान ने अब एक्टिंग छोड़ दी है.

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा करने का फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी उनके दोस्त अक्षय ऑबरॉय ने एक इंटरव्यू में कही। अब इमरान खान एक्टिंग छोड़ किसी और क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने का सोच रहे हैं। बता दें कि, इमरान खान काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। इमरान खान ने ‘जाने तू या जाने न’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के अलावा इमरान खान ने कई फिल्मों में काम किया है जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा फिल्में नहीं दी।

एक्टिंग छोड़ने के फैसले की जानकारी इमरान खान के खास दोस्त एक्टर अक्षय ओबरॉय ने दिया है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इमरान एक्टिंग छोड़कर फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमा सकते हैं। अक्षय ने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे बेस्ट फ्रेंड इमरान खान अब एक्टर नहीं हैं। उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। वे मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं। मैं उन्हें सुबह चार बजे भी फोन मिला सकता हूं। हम एक दूसरे को 18 साल से जानते हैं’।

अक्षय ने इमरान के भविष्य को लेकर कहा, इमरान एक्टिंग छोड़ निर्देशक बनने की सोच रहे हैं। इमरान को एक्टिंग की अच्छी समझ है, ऐसे में वह भविष्य में एक्टिंग तो नहीं लेकिन फिल्म निर्देशन कर सकते हैं। बता दें कि, इमरान खान ने भले ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने कुछ ज्यादा सफल फिल्में नहीं दी। इस पर अक्षय ने कहा, इमरान ने कुछ हिट फिल्में दी तो कुछ फ्लॉप, लेकिन इससे उन्हें असफल एक्टर नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि, इमरान किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अब राइटिंग और डायरेक्शन करेंगे इमरान
देखिए, ऐक्टिंग तो फिलहाल इमरान खान ने छोड़ दी है। जहां तक मुझे पता है, इमरान के अंदर एक बेहतर लेखक और निर्देशक है, मुझे यह पता नहीं है कि वह कब अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे, मैं कोई दबाव नहीं डालने वाला हूं, लेकिन एक दोस्त के तौर पर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि वह जल्द ही अपनी फिल्म डायरेक्ट करेंगे और जब इमरान डायरेक्शन करेंगे तो तो मुझे पता है वह गजब की फिल्म बनाएंगे क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी सेंसिबिलिटी और समझ बहुत बढिया है।

Share
Now