आम आदमी पार्टी राजस्थान ने मनाया नर्सों के साथ वर्ल्ड नर्स डे…

जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने आज वर्ल्ड नर्स डे जयपुर की नर्स बहनों के साथ मनाया। आम आदमी पार्टी महिला नेत्री प्रभा यादव ने बताया कि हमारी नर्स बहनों और भाइयों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज की सेवा की है उसी परिप्रेक्ष्य में आम आदमी पार्टी राजस्थान ने समस्त नर्स बहनों/ भाइयों को धन्यवाद देने का आयोजन किया है और हम सभी हमारी सभी नर्स बहन और भाइयों को धन्यवाद देना चाहते हैं कि वह समाज की सेवा के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहते है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की युवा नेत्री प्रभा यादव, ट्रेड विंग के उपाध्यक्ष पीयूष यादव, अमित वशिष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुनील धायल, ऋषिक हॉस्पिटल के डॉ सुरेन्द्र जांगिड़ उपस्थित रहे

डॉ सुनील धायल ,
मीडिया टीम
आम आदमी पार्टी,राजस्थान

Share
Now