हरिद्वार गंगा घाट पर बैठे युवक-युवती को पिटा, सिर मुंडवा कर… बस इतना सा था गुनाह…

हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा घाट पर बैठे युवक-युवती को एक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पकड़ लिया।और युवक की पिटाई करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया गया। वीडियो वायरल हो गया।

वही पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहम्मद महफूज में बताया कि वह महिला मित्र के साथ विष्णु घाट पर आया था। जंहा कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर सिर मुंडवा दिया गया।

इस वायरल वीडियो में एक युवक खुद को एक संगठन से बताते हुए गाली-गलौज कर रहा है। लड़की के साथ खड़े युवक को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रहा है। युवती उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है। यही नहीं, युवक को बैठाकर नाई को बुलाकर उसका सिर भी मुंडवा दिया गया। उनके साथ आए एक अन्य युवक-युवती को भी पकड़कर अभद्रता की गई।

मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Share
Now