उत्तर प्रदेश की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल हो रहे वीडियो/पोस्ट में एक व्यक्ति खुलेआम “गोली मार देंगे” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी देता दिखाई दे रहा है।
बात दे की इस आपत्तिजनक बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में तनाव का माहौल बन गया है। लोगों ने इस वीडियो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए #ArrestThreateningMan हैशटैग के साथ ट्वीट कर यूपी पुलिस, साइबर सेल और गृह मंत्रालय से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान