तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम पर गांव में बनेगा स्टेडियम! योगी सरकार ने दिया……

मोहम्मद शमी…टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऐतिहासिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज ने अपने करोड़ों फैन बना लिए हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के छोटे से गांव में जन्मे इस तूफानी बॉलर को दुनियाभर से प्रशंसा मिल रही है।

शमी के 12 नवंबर के सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब शमी के गांव में प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। प्रशासन इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज रहा है।

मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव
डीएम अमरोहा राजेश त्यागी ने कहा- ”मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। उनके गांव में पर्याप्त और उपयुक्त जमीन है। शासन द्वारा 20 मिनी स्टेडियम बनाने के निर्देश थे। उसमें अमरोहा का भी एक स्टेडियम प्रस्तावित है।”

अधिकारियों ने किया दौरा
शुक्रवार को अधिकारियों ने शमी के गांव का दौरा किया। उन्होंने स्टेडियम के लिए जमीन देखी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि शमी का परिवार अभी भी गांव में ही रहता है। मोहम्मद शमी अक्सर अपने गांव आते रहते हैं।

शमी के विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनके गांव के लोग बेहद खुश हैं। स्टेडियम और ओपन जिम बनने से शमी की तरह प्रतिभाओं को अपना सपना पूरा करने का मौका मिल सकेगा।

Share
Now