फ्लाइट्स में बम की धमकियों का सिलसिला, 150 से अधिक उड़ानें प्रभावित….

आपको बता दे की फ्लाइट में बम की धमकियों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियो को चुनौती दी हुई है। धमकियों की वजा से पूरी फ्लाइट को चेक किया जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही इसके बाद की पूरी प्रक्रिया में करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है धमकियों में भारतीय एयरलाइंस की विभिन्न फ्लाइट्स शामिल है जैसे इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एअर इंडिया। जानकारी के अनुसार बीते 9 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 150 से अधिक फ्लाइट्स में बम होने की धमकियां मिली हैं।

जांच में पता चला है की @schizobomer10 नाम का एक X हैंडल अलग-अलग फ्लाइट्स के लिए धमकी भरे ट्वीट करता है, और साथ @chetansingh444 और @Andtulip17849 हैंडल्स से भी धमकियां देने की बातें सामने आई हैं।

पुलिस ने इस मामले में भी तक 1 आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है और आपको बता दे की सोशल मीडिया के जिन हैंडल्स का धमकियां देने में इस्तेमाल किया गया है और सुरक्षा एजेंसियां उन तक पहुंचने की जल्द से जल्द कोशिश कर रही हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now