एक चूहे ने बचाई हजारों की जान, सम्मानित हुआ गोल्ड मेडल से, जानिए क्या है पूरा मामला…

ब्रिटेन से एक बेहद रोचक खबर आ रही है, जिसके मुताबिक एक चूहे को लोगों की जान बचाने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. वहां की वेटरिनरी चैरिटी करने वाली संस्था पीडीएसए ने एक अफ्रीकी चूहे ‘मगावा’ को उसकी ‘बहादुरी और कर्तव्य के प्रति समर्पण’ के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है.

दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं, जो लोगों की सुरक्षा में अहम योगदान निभाते हैं. अब इस श्रेणी में चूहे ‘मगावा’ ने भी अपनी मंडली का नाम दर्ज करवा लिया है. बेल्जियम में पंजीकृत चैरिटी संस्था एपीओपीओ द्वारा प्रशिक्षित मगावा ने कंबोडिया में 39 बारूदी सुरंगों और 28 विस्फोटकों का पता लगाया.

इस अवॉर्ड से अभी तक कुल 30 पशुओं को सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें से मगावा पहला चूहा है. मगावा को हीरो रैट के खिताब से भी नवाजा गया है. मगावा ने अपने सात साल के कार्यकाल में 39 लैंडमाइंस का पता लगाया और उन्हें नष्ट किया.

Share
Now