जिला पदाधिकारी , बाँका की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में अंशुल कुमार, जिला पदाधिकारी, बाँका द्वारा विभिन्न विभागों यथाः-ग्रामीण विकास, पंचायती राज,आई0सी0डी0एस0 ,कल्याण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राजस्व, आपदा विभाग, इत्यादि के अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निम्नांकित निदेश दिये गये:-
जिला पदाधिकारी बांका द्वारा निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार की संभावित यात्रा को देखते हुए विभिन्न निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई ,पंचायत सरकार भवन ,प्रत्येक पंचायत में निर्मित होने वाले खेल मैदान का ,सभी आंगनबाड़ी केदो में शौचालय का निर्माण एवं चापाकल का अधिष्ठापन दिनांक 26 /1 /25 के पूर्व अचूक रूप से कर दिया जाए।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाँका जिला लोहिया स्वच्छ अभियान अन्तर्गत किये गये व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र डी0आर0डी0ए0,बाँका कार्यालय में अविलंब उपलब्ध कराये।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाँका जिला का सभी ग्राम पंचायतों में उपयोगिता संग्रह शुल्क में वृृद्वि लाने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही बाँका जिला के सभी बाजारों में उपयोगिता संग्रह बाजारवार/प्रखंड समन्वयक वार प्रतिवेदन तैयार कराने का निदेश दिया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सभी बाजारों एवं हाउसहोल्ड से उपयोगिता संग्रह शुल्क की कम वसूली पर जिला पदाधिकारी बांका द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार को निर्देश दिया कि स्थानीय बाजार से प्रति दुकान डेढ़ सौ रुपया की वसूली की जाए और उसे संबंधित खातों में जमा कराया जाए
जिन ग्राम पंचायतों में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामग्रियों का क्रय नहीं किया गया है। वहाँ अविलंब सामग्री क्रय कर ग्राम पंचायतों को हस्तगत कराये।
मनरेगा एवं 15 वीं वित्त योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई (पंचायत-सुल्तानपुर, मिर्जापुर एवं कुर्मा) का निर्माण कार्य दिनांक- 26/01/2025 तक पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया।
मनरेगा योजना अन्तर्गत 182 पंचायतों में निर्मित होने खेल मैदान का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किये जाने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, बाँका जिला को दिया गया।
सभी आँगनबाड़ी केन्द्र भवन में शौचालय निर्माण एवं चापाकल का अधिष्ठापन का निदेश कार्यपालक अभियंता (पी0एच0ई0डी0,) बाँका दिया गया। साथ चापाकल मरम्मति का भी निदेश दिया गया।
पोषण ट्रेकर के विभिन्न सूचाकांको पर अलग से गहन समीक्षा करने का निदेश उप विकास आयुक्त बाँका को दिया गया।
बाँका जिला अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों / पंचायत सरकार भवन में कार्यरत आर0टी0पी0एस0 केन्द्र में कर्मियों की उपस्थिति, प्राप्त आवेदन की संख्या, निष्पादित आवेदन की संख्या का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बाँका को दिया गया।
राजस्व विभाग के अन्तर्गत दाखिल-खारिज परिमार्जन प्लस, ई-मापी, डिजिलाइजेशन में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी अंचल अधिकारी, बाँका जिला को दिया गया।
दाखिल खारिज और परिमार्जन प्लस में कम प्रगति करने वाले आंचल अधिकारी धोरैया,शंभूगंज कटोरिया इत्यादि को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया
जिला पदाधिकारी महोदय बांका द्वारा निर्देश दिया गया कि बांका जिला अंतर्गत सरकारी भूमि पर जहां-जहां जमाबंदी कायम है उस जमाबंदी को रद्द करने का प्रस्ताव अभिलंब देने हेतु सभी संबंधित आंचल अधिकारी बांका जिला को दिया गया
आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत अग्निपीड़ित एवं अन्य आपदाओं से मृृत होने व्यक्तियों के आश्रितों को अविलंब अनुदान देने का निदेश सभी अंचल अधिकारी, बाँका जिला एवं प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, बाँका को दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत क्रियान्वित होने वाली कबीर अन्त्येष्टि योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी, बाँका द्वारा में फुल्लीडुमर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा उद्योग, पर्यटन, माननीय न्यायाधीश, जेल इत्यादि के निर्माण हेतु भूमि का खोज करने का निदेश संबंधित अंचल अधिकारी, बाँका जिला को दिया गया।
माननीय मुख्यमंत्री बिहार के डैस बोर्ड में प्रदर्शित होने वाली कुल लंबित आवेदनों का निष्पादन तीन दिनों के अन्दर कराने का निदेश सभी संबंधित अंचल अधिकारी, चांदन, धोरैया, बेलहर को दिया गया।

बांका जिला अंतर्गत निर्मित होने वाले पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है वहां पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भवन प्रमंडल विभाग के द्वारा टेंडर कराए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी बांका को दिया गया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका

Share
Now