सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्लांट में लगी भीषण आग- 5 लोगों की मौत…

  • महाराष्ट्र के पुणे स्थित वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में गुरुवार को आग लग गई।
  • हादसे में 5 कर्मचारियों की जान चली गई। आग लगने से इंस्टिट्यूट को हुए कुल नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं है।
  • हालांकि, राहत की बात है कि इस हादसे में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर कोई खतरा नहीं है।
  • दरअसल, आग इंस्टिट्यूट के निर्माणाधीन और नए प्लांट में लगी है।
  • वहां से कोरोना वैक्सीन बनाने वाला प्लांट काफी दूर है।

Serum Institute Fire: पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी परिसर की एक इमारत में आज आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माण कार्य के दौरान इलेक्ट्रीक फॉल्ट के कारण आग लगी है. प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है.

आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान जाने से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

Share
Now