छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े एक शख्स ने युवती कर दी हत्या,पिता पर भी जानलेवा हमला…….

दरअसल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर दिनदहाड़े युवती की हत्या कर दी गई और साथ ही उसके पिता पर भी जानलेवा हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस बीच पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। और इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की के पिता की गर्दन पर भी कई वार किए, लेकिन वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

जानिए कहा का है ये मामला
यह मामला अंबिकापुर के गांव बकना का है। जहां पर दिनदहाड़े बीच सड़क एक शख्स ने युवती की बीच सड़क तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतिका अपने पिता जयमंगल दास के साथ सुबह 8 बजे कुछ सामान खरीदने बाजार गई थी। और तभी अचानक चंदेश्वर नाम के शख्स ने युवती की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। और इसके बाद आरोपी ने युवती के पिता को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

और फिर इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। और तुरंत ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव बकना में दहशत हो गई है।

रिर्पोट, बाशु कुमार

Share
Now